Om दिल से .....कोलंबिया....!
"पाठको, यह पुस्तक मेरे कोलंबिया प्रवास के अनुभवों का संग्रह हैं इसका मूल उद्देश्य उन विशेष परिस्थितयों को समझना हैं, जिनमें रह कर व्यक्ति जीवन के अनमोल पलों से साक्षात्कार करता हैं यह साक्षात्कार एक पूर्णतया नए परिवेश में समाहित होने का हृदयस्पर्शी स्पन्दन हैं वह परिवेश,जहाँ की भाषा,रहनसहन,विचार,संस्कृति वगैरह सभी कुछ सर्वथा भिन्न हैं यह वृतांत मानव को प्रकृति प्रदत्त, विभिन्नताओं से सामंजस्य स्थापित करने कि रोचक प्रस्तुति हैं, एवं साथ ही मिलने वाले सभी कोलम्बियाई साथिओं का परिचय भी हैं किसी देश की संस्कृति उसके नागरिकों के आचार व्यवहार से प्रदर्शित होती हैं, जिसका रसास्वादन करना, विश्व साँस्कृतिक एकता का परिचायक हैं और प्रकृति ने हमको यह सामर्थ्य प्रदान की हैं जीवन का आनंद भी यही हैं,कि जीवन को उसकी व्यापकता,पूर्णता और समग्रता में ही देखा जाए यात्रा और प्रवास, एक खूबसूरत मौका हैं,इस जीवन यात्रा का आनंद लेने का, और बहुत कुछ सीखने का भी... वृतांत को जीवंत,वास्तविक और रोचक बनाने के लिए विभिन्न स्थानों पर चित्रों का भी उपयोग किया गया हैं चूँकि यह एक यात्रा वृतांत भी हैं इसलिए विभिन्न स्थानों के विषय में भी मूल जानकारी प्रस्तुत की गयी हैं मेरे यह निजी अनुभव और उसके साथ विश्लेषण पाठकों को कुछ नयी जानकारी और अनुभूति प्रदान करे, यही इस प्रयास की सार्थकता हैं मेरी रूचि सदेव नवीन तथ्यों को खोजने और अनुभवों को प्राप्त करने में रही हैं, प्रकृति ने भी इसमें पूर्ण सहयोग दिया हैं, चुनौतीपूर्ण परिस्तिथियों का सृजन कर,नए मौके दे कर, और जीवन को निश्चित दिनचर्या से अलग रख कर अतः उन अनुभवों की कड़ी मे यह मेरा प्रथम लेखन प्रयास हैं
Visa mer