Om चुटकी भर रंग
हाइकु कविता की जापानी विधा है । कम से कम शब्दों में अधिक से अधिक भाव स्पष्ट कर देना हाइकु की विशेषता है । तीन पंक्तियों में लिखी जाने वाली यह लघुत्तम विधा है जिसकी परतम और तृतीय पंक्ति में पाँच पाँच तथा दूसरी पंक्ति में सात वर्ण होते हैं । अर्थात कुल सत्रह वर्ण । प्रस्तुत पुस्तक में हाइकु विधा में विविध विषयों को समेटने का प्रयास किया गया है जो सर्वथा स्तुत्य व प्रशंसनीय है । इसे पढ़कर सहृदय पाठक अभिभूत रह जायेगा ऐसा मेरा परम् विश्वास है । कृपया एक बार अवश्य पढ़ें । पुस्तक उपयोगी होने के साथ साथ संग्रहणीय भी है ।
Visa mer