Om कैसे बना था पाकिस्तान
इस पुस्तक में पाकिस्तान के बीजारोपण से लेकर पाकिस्तान के निर्माण तक एवं उसके बाद की अत्यंत महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाओं को लिखा गया है। ई.1906 में भारतीय मुस्लिम लीग की स्थापना हुई, तब से लेकर ई.1947 तक मुस्लिम लीग पाकिस्तान के लिये झगड़ती रही और उसे लेकर ही रही। ऊपरी तौर से देखने पर पाकिस्तान का निर्माण इन्हीं 41 वर्षों के संघर्ष का परिणाम लगता है किंतु सच्चाई यह है कि पाकिस्तान की नींव तो कई शताब्दियों पहले डाल दी गई थी। गांधीजी ने चाहा कि पाकिस्तान न बने किंतु जिन्ना किसी भी कीमत पर पाकिस्तान बनाना चाहता था। आखिर इस इस झगड़े ने 10 लाख लोगों के प्राण लिए, एक लाख से अधिक महिलाओं पर बलात्कार हुए और लगभग डेढ़ करोड़ लोगों को अपने घर और खेत छोड़कर भारत से पाकिस्तान अथवा पाकिस्तान से भारत की ओर भागना पड़ा।
Visa mer