Om Modi Hai Toh Mumkin Hai (मोदी है तो मुमकिन है)
दूसरी बार मोदी सरकार को केंद्र में बैठने का जनादेश मिला है, इसका एक मात्र कारण है कि जनता के दिलो-दिमाग में यह बात पहुँच चुकी है कि 'मोदी है तो मुमकिन है'। यही कारण है कि देश की बागडोर राष्ट्रवादी विचारों को आगे बढ़ाने वाले पीएम नरेंद्र मोदी के हाथों में है। नोटबंदी, जीएसटी, तीन तलाक, न्यू इण्डिया, जल संरक्षण, जनसंख्या और अब राम मंदिर जैसे फैसलों के कारण मोदी सरकार पर भारतीय जनमानस ने अपना विश्वास जताया है। नई योजनाओें में जनसंख्या नियंत्रण मोदी सरकार की एक महत्त्वपूर्ण योजना है जो भारत को एक नई दिशा प्रदान करेगी। इसी प्रकार जल संरक्षण जैसी महायोजना जो हर नल तक पानी पहुंचाने का लक्ष्य लेकर चली है। ऐसी योजना बड़ी संख्या में आम जनता को लाभ पहुंचाएगी। ऐसे समय में जब अनुशासन, कर्मठता, ईमानदारी, दृढ़निश्चय, जज़्बा, जुनून जैसे शब्द देश के अंदर अपना अर्थ खो रहे थे, तब मोदी जी ने इनको अपना अस्त्र बनाया। दुनिया के सामने एक मिसाल कायम की। यह तब संभव हुआ जब मोदी जी ने अपने लिए स्वयं सांचे बनाए तथा मानदंड गढ़े और निरंतर उनका अनुसरण करते रहे। उनके सामने कोई चुनौती नहीं है। अपनी चुनौतियाँ वे स्वयं निर्मित करते हैं और अपने लक्ष्य को स्वयं निर्धारित करते हैं। यह भी कह सकते हैं कि मोदी ने खुद को गढ़ा है, इसलिए आज हर व्यत्तिफ़ की जुबान पर है, 'मोदी है तो मुमकिन है'।
Visa mer